कांगड़ा,18 मार्च (वी के शर्मा) : लॉरेट फार्मेसी कॉलेज को इस वर्ष का मोस्ट प्रोमिसिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी अवार्ड से नवाज़ा गया है . यह अवार्ड प्रख्यात लेखक चेतन भगत तथा श्रीमती स्मृति ईरानी केंद्रीय कपडा उद्योग मंत्री द्धारा प्रदान किया गया . इस अवार्ड को “मेरिट अवार्ड और मार्किट रिसर्च” द्धारा नई दिल्ली मे आयोजित किया गया . लॉरेट फार्मेसी संस्थान के निर्देशक डॉ रन सिंह तथा प्रधानाचार्य डॉ एम् एस आशावत ने इस सर्वश्रेष्ठ अवार्ड को ग्रहण किया . इस अवार्ड के सन्दर्भ में बताया गया कि यह एक सर्वे के द्धारा निधारित मापदंडों को पूर्ण करने वाला एवं पब्लिक के द्धारा फार्मेसी क्षेत्र में प्रदान की जा रही शिक्षा के मूल भूत एवं आधुनिक शिक्षा सन्दर्भ बिन्दुओ के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है जो कि सभी क्षेत्रो के सर्वे पर आधारित होता है इस सर्वे एवं मूल्यांकन प्रणाली के आधार पर यह मोस्ट प्रोमिसिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्टेट इन एव्री स्ट्रीम को आधार बनाकर यह 2017 का अवार्ड का खि़ताब लॉरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कथोग ज्वालाजी को दिया गया है . इस अवार्ड को मिलने से संस्थान ने राष्ट्र भर में अपना नाम बनाया है .
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी