पंजाब में सरकार बनने के बाद आज पहली कैबिनेट की बैठक हुई . इस बैठक में जो हुआ उससे साफ़ है की पंजाब में इस बार कुछ नया होने जा रहा है . पहली बैठक में सबसे पहले जो फरमान पास हुए वोह खुद मंत्रियों और विधायकों के लिए हैं . फरमान के अनुसार अब पंजाब में कोई भी मंत्री और विधायक न तो लाल बत्ती का इस्तेमाल कर सकेगा और नहीं कोई उद्घाटन . इस बैठक में जहां एक तरफ एक्साइज पॉलिसी की नई नीति को मंजूरी दी गई दूसरी तरफ किसानो के कर्ज माफ़ी के लिए भी सब कमिटी बनायी गयी . खास बात ये कि पत्रकारों को टोल टैक्स माफ कर दिया गया है। शराब माफियों पर नकेल कसते हुए कहा गया कि 500 मीटर तक नैशनल तथा स्टेट हाईवे पर बने ठेकों पर रोक लगाई गई। वहीं भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए डीटीओ के पदों को समाप्त कर दिया गया। बैठक में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, ब्रह्म मोहिंदरा, मनप्रीत बादल, राणा गुरजीत सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी सहित सभी मंत्री मौजूद हैं। बैठक में राज्य के नए मुख्य सचिव करण अवतार सिंह भी मौजूद थे।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही