हमीरपुर 18 मार्च ( सिद्धार्थ ) उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालकनाथ की धार्मिक नगरी दयोटसिद्ध में चैत्र मास मेलों के दौरान अब तक श्रध्लुओं द्वारा कुल 63 लाख 90 हजार 410 रूपए चड़ाए गए जिसमें से 42 लाख 35 हजार 989 रूपए की नक्दी चढ़ावे के रूप में जबकि 21 लाख 54 हजार 421 रूपए दान के रूप में प्राप्त हुए। यह जानकारी आज मंदिर न्यास अध्यक्ष एवं उपायुक्त हमीरपुर मदन चौहान ने देते हुए बताया कि इसके अतिरिक्त श्रद्वालुओं द्वारा 23 ग्राम सोना, 300 ग्राम चांदी तथा 605 पाउंड, 1475 यूएसए डालर, 400 यूरो, 1765 केैनेडियन डालर, 195 यूएई रूबल के अलावा अन्य विदेशी मुद्रा के रूप में भी चढ़ावा चढ़ाया गया।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी