November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

सुधीर शर्मा ने किया निर्माणाधीन युद्ध संग्रहालय का निरीक्षण

धर्मशाला,18 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) :  शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने आज धर्मशाला स्थित शहीद स्मारक स्थल पर निर्माणाधीन युद्ध संग्रहालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संग्रहालय के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सुधीर शर्मा ने कहा कि समाज सैनिकों तथा पूर्व सैनिकों का हमेशा ऋणी रहेगा। युद्ध संग्रहालय में हिमाचल के वीरों के सम्मान में तथा तीनों सेनाओं से जुड़े महत्वपूर्ण इतिहास और उसमें हिमाचल के शूरवीरों की भूमिका को माडल, प्रदर्शनियों, ऑडियो-विजुअल प्रदर्शन के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि इस युद्ध संग्रहालय के निर्माण पर प्रथम चरण में 10 करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे हैं। इसमें ऑडियो विजुअल हाल की व्यवस्था की गई है, जहां पर युद्ध से जुड़े वृतचित्र, आगंतुकों और पर्यटकों को दिखाये जायेंगे।
इस अवसर पर उपमहापौर देवेन्द्र जग्गी, पार्षद सरोज व बिमला देवी, उपमंडलाधिकारी श्रवण मांटा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश धीमान, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष आरपी चोपडा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।