E9 News, शिमला (साक्षी शर्मा) हमीरपुर में पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थगित कर दिया गया है। तकनीकी खराबी के कारण फिलहाल यहां पासपोर्ट नहीं बन पाएंगे। हालांकि विदेश मंत्रालय और डाक विभाग ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि विभिन्न राज्यों के मुख्य डाकघरों में पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में देश के नागरिकों को पासपोर्ट आवेदन की सुविधा प्रदान की जाएगी। विदेश मंत्रालय और डाक विभाग की इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य बड़े पैमाने पर पासपोर्ट सेवाओं का विस्तार करना है। इसी पहल के तहत हिमाचल प्रदेश में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय शिमला के अतिरिक्त अब पालमपुर में 21 मार्च और हमीरपुर में 24 मार्च से मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट आवेदन जमा करने की सुविधा प्रदान की जानी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण हमीरपुर में खुलने वाले पोस्ट आफिस पासपोर्ट केंद्र को स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में जिन आवेदकों ने पहले से अप्वाइंटमेंट ले रखी हैं, वे निर्धारित तारीख को मूल दस्तावेजों के साथ औपचारिकताएं पूरी करने हमीरपुर मुख्य डाकघर आ सकते हैं, लेकिन उनके दस्तावेज टेस्टिंग मोड में प्रोसेस किए जाएंगे। बता दें कि अभी तक पासपोर्ट बनाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों के आवेदकों को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय शिमला में ही आवेदन करने की सुविधा प्राप्त थी, लेकिन अब हमीरपुर और पालमपुर में मुख्य पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने से आवेदकों को आसानी होनी थी, लेकिन फिलहाल यह सुविधा पालमपुर में ही मिलेगी। पालमपुर में यह सुविधा उपलब्ध होेने से आसपास के जिलों के आवेदकों को शिमला नहीं आना पड़ेगा। अब इन्हीं केंद्रों पर पासपोर्ट से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी की जा सकेंगी तथा सभी आवेदकों को पुलिस सत्यापन के बाद उनके द्वारा दिए गए पते पर पासपोर्ट जल्द जारी किए जाएंगे। संबंधित किसी भी जानकारी के आवेदक वेबसाइट तथा टोल फ्री नंबर 1800-258-1800 पर संपर्क कर सकते हैं।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी