November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

कांग्रेस ने नशे का गढ़ बना दिया हिमाचल

E9 News, हरोली (शिव शर्मा) कांग्रेस ने देवभूमि को ड्रग्ज भूमि में तबदील कर दिया है। ‘माफिया राज हटाओ-प्रदेश बचाओ’ अभियान की कड़ी में हरोली में आयोजित ‘चिट्टा माफिया भगाओ-हरोली बचाओ’ रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि देश व दुनिया से लोग देवभूमि में आत्मिक शांति के लिए आते हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे नशे के गढ़ में तबदील कर दिया है। हरोली से नशे के विरोध में उठी आवाज प्रदेश के विभिन्न जिलों से होती हुई लाहुल-स्पीति तक जाएगी तथा कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी। नशा, जंगली जानवर व बंदर कांग्रेस के गले पड़ेंगे तथा उसे ले डूबेंगे। पंजाब में अकाली-भाजपा सरकार को नशे का दुष्प्रचार ही ले डूबा, जबकि हिमाचल में तो सरकार के सरंक्षण में नशे के कारोबारी फल-फूल रहे हैं। चंडीगढ़ के एसएसपी ने पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय में अपने शपथ पत्र में लिखा है कि हिमाचल प्रदेश से नशे की खेप पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में जा रही है। प्रदेश में चिट्टा, वन, भू, खनन, शराब व तबादला माफिया हावी है। जेसीबी से स्वां का सीना छलनी किया जा रहा है तथा दिल्ली में 50-50 हजार में रेत का टिप्पर बेचा जा रहा है, जबकि स्थानीय लोगों को घर बनाने के लिए रेत की ट्राली निकालने पर 4500 रुपए का चालान थमा दिया जाता है। श्री धूमल ने कहा कि वन माफिया के हौसले बुलंद हैं। भरमौर के बाद तारादेवी में अवैध कटान के मामले सामने आए, वहीं उद्योग मंत्री की पंचायत गोंदपुर जयचंद में तो वन काटुओं ने विभाग के अधिकारियों की पिटाई तक कर दी। भाजपा ने केंद्र में सत्ता में रहते हुए प्रदेश को विकास पथ पर अग्रसर किया।
शिमला से 38 और ऊना से सिर्फ तीन की भर्तीः नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की तैनाती में भारी भेदभाव हुआ। शिमला जिला से 38 तो ऊना से केवल तीन लोगों का चयन हुआ। भ्रष्ट प्रदेश सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।