E9 News, जालंधर (मोनू सभ्रवाल) थाना लांबड़ा की पुलिस ने पुलिस में भर्ती करवाने और विदेश भेजने के नाम पर ठगी मारने वाले गिरोह के एक सदस्य को काबू किया है।इनका एक सदस्य अपने आप को पूर्व मुख्यमंत्री का सलाहकार बनकर लोगों से ठगी मारता था। जानकारी देते हुए थाना लांबड़ा के प्रभारी पुष्पबाली ने बताया कि किरणदीप सिंह पुत्र कमलदीप सिंह निवासी फगवाड़ा ने शिकायत दी थी कि रशपाल सिंह पुत्र जोगिन्दर सिंह निवासी महेडु थाना सदर जालंधर ने उनसे पुलिस में एएसआई भर्ती करवाने के 8.50 लाख रुपये लिए।ये रुपये कमलजीत सिंह पुत्र संतोष लाल रसूलपुर के द्वारा दिए गए थे।15 लाख में बात हुई थी जिसमें से 8.50 लाख रुपये पहले दे दिए थे।लेकिन इन्होंने न तो भर्ती करवाया और न ही रुपये वापिस किये।इसी तरह आरोपियों ने कमलदीप संधू की बहन को स्पोर्ट्स कोटे में भर्ती करवाने,सुखविंदर कुमार पुत्र नसीब चंद नूरमहल और उसकी पत्नी अलका को विदेश भेजने के नाम पर भी रुपये ठगे थे।जब इस सम्बन्धी एएसपी भागीरथ मीणा करतारपुर ने जांच की तो आरोपियों को दोषी पाया जिसपर मामला दर्ज कर रशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।इनके एक साथी मलकीत सिंह उर्फ मीता पुत्र रशपाल सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।इनके इलावा जसविंदर कौर,कुलविंदर कौर उर्फ़ रेखा की तलाश की जा रही है ये आरोपियों के साथ मिलकर जाली कागजात तैयार करती थी।जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही