November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

पंजाब से नशों के खात्मे के लिए ठोस रणनीति बनाने की जरूरतः चाहल

E9 News, जालंधर (रमेश गाबा)  पंजाब के नौजवानों में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे नशे संबंधी सरकारी या गैर सरकारी अांकड़े चाहे कुछ भी कह रहे हों पर एक असली हकीकत है कि आज पंजाब में बहुत नौजवान नशे का शिकार हो चुके हैं और यह गिनती ज्यादा से ज्यादा बढ़ रही है। यह बात आज यहां नार्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (नापा) के कार्यकारी डायरेक्टर स. सतनाम सिंह चाहल ने टैकसास स्टेट चैपटन के प्रधान स. गुरनाम सिंह संधर ने स्थानीय प्रैस क्लब में एक कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कही। स. चाहल ने नशों संबंधी अपनी चार हफ्ते की रिपोर्ट के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज पंजाब का नौजवान मां-बाप को दरकिनार कर, गलत संगत, बेरोजगारी और विदेश जाने की चाह में नशों के शिकार हो रहा है। स. चाहल ने बताया कि प्रवासी पंजाबी जब अपने देश में आता है तो वहां की अमीरी का बेवजह प्रदर्शन करता है और पंजाब के नौजवानों के दिलों में विदेश जाने की लालसा पैदा करता है। जब इन नौजवानों की विदेश जाने की इच्छा पूरी नहीं होती तो यह नौजवान नशे की गर्त में चले जाते हैं। स. चाहल ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने अध्ययन के दौरान वह एेसे नौजवान मरीजों से भी मिले जो अपने अंदर सैक्स की कमजोरी को पूर करने के लिए नशे लेते थे। स. चाहल ने कहा कि वह अमेरिका जाने से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी इस संदर्भ में मिलेंगे। इस मौके पर गुरदेव सिंह संधर, जसविंदर सिंह बिल्ला और लखविंदर सिंह सिद्धू, स. चाहल ने नशों के संबंधी अपनी पुस्तक नशों का सच-शिकार नौजवानों की जुबानी) भी रिलीज की।