November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

पुलिस पार्टी ने सिविल अस्पताल की पार्किंग में खड़े वाहनों की जांच की

E9 News, जालंधर (मोनू सभ्रवाल) पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला के दिशा निर्देशों पर एसीपी स्पेशल ब्रांच सुरिंदर पाल धोगड़ी ने पुलिस पार्टी सहित  सिविल अस्पताल की पार्किंग में खड़े वाहनों की विशेष रूप से जांच की गई।  विशैष चेकिंग अभियान की जानकारी देते एसीपी सुरिंदरपाल धोगड़ी ने बताया कि आज पुलिस पार्टी ने सिविल अस्पताल की पार्किंग में खड़े वाहनों के नम्बरों को लैपटॉप पर भरकर जाँच की गई कि कहीं कोई वाहन चोरी का तो यहाँ खड़ा नहीं किया हुआ। एसीपी ने पार्किंग के ठेकेदार और कर्मचारियों को भी कहा कि अगर कोई वाहन ज्यादा दिनों से खड़ा है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाये। वाहनों की जांच दौरान एसीपी ने  कहा कि शहर में अलग-अलग पार्किंग स्थलों की जांच की जायेगी ताकि कोई चोरी किया हुआ वाहन यहाँ खड़ा न किया हो और पार्किंग के ठेकेदारों और कर्मचारियों को हिदायतें दी गई हैं और कहा गया है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पार्किंग में वाहन पार्क करने आये तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में सूचित करे ।  इस चेकिंग अभियान में वाहन चेकिंग टीम 1 के एएसआई गुलजार सिंह,हैडकांस्टेबल सिकंदर सिंह,कांस्टेबल राजिंदर सिंह और दूसरी टीम के एसआई रणजीत सिंह,हैडकांस्टेबल रवि कुमार,कांस्टेबल गुरचेतन सिंह मौजूद थे ।