E9 News, श्रीनगर (साजिद मनुवार्डी) जम्मू कश्मीर के पहलगाँव में विधानसभा चुनाव के चलते आज प्रदेश की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती और उनके भाई तस्सदक मुफ़्ती ने पार्टी के जनरल सेक्ट्री मोहमद रफ़ी मीर के साथ डाक बंगला इस्लामाबाद में एक मीटिंग की। इस मौके पर तस्सदक मुफ़्ती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की अगर वो दुनिया को बदलना चाहते हैं तो पहले उन्हें खुद को बदलना होगा। उन्होंने कहा की उनका प्रदेश में सबसे पहला काम लोगों को रोजगार देना है। उन्होंने लोगों से यह भी कहा की कई व्यक्ति अगर कोई काम अपने लिए चुनता है तो उसे पता होना चाहिए की वो सही है या गलत। उनके अनुसार पूर्ण विकास का मतलब है सही शिक्षा और सही सेहत सुविधाएँ।
उधर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा की मुफ़्ती मोहम्मद सईद को पहलगाँव से और यहाँ की सुन्दरता से बहुत प्यार था। उन्होंने हमेशा इसे और सुंदर बनाने के लिए प्रयास किये। उन्होंने कहा की तस्सदक को भी यहाँ के लोग उतना ही मान सम्मान देंगे।
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट