E9 News, ऊना (शिव शर्मा) अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजेश कुमार मारिया ने बताया कि जिला ऊना में चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक 21 करोड रूपये की राशि व्यय कर आठ लाख 86 हजार 405 मानव दिवस अर्जित कर लिए गए हैं। जबकि इस दौरान जिला में 672 लोगों ने 100 दिन का रोजगार पूर्ण कर लिया है। एडीएम आज यहां जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम से चल रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
उपायुक्त ने बताया कि जिला ऊना में अब तक 60289 जॉब कार्ड जारी किए गए हैं जिनमें से 58014 जॉब कार्ड के वेरीफिकेशन कार्य को पूर्ण कर लिया है जो कुल जॉब कॉर्ड का 96 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिला में पंजीकृत 87,439 मनरेगा कामगारों में से 99.33 प्रतिशत के आधार कार्ड को मनरेगा एमआईएस के साथ लिंक कर दिया गया है जबकि जि़ला में 33,374 क्रियाशाील मनरेगा कामगारों में से 99.72 प्रतिशत के आधार कार्ड को मनरेगा एमआईएस के साथ लिंक कर दिया गया है।
एडीएम ने बताया कि जिला में अर्जित कुल मानव श्रम दिवस में से लगभग 65 प्रतिशत महिलाओं तथा 41 प्रतिशत अनुसूचित जाति व जनजाति परिवारों ने अर्जित किए हैं। उन्होने बताया कि चालू वित्त वर्ष में मनरेगा के अन्तर्गत 4,473 कार्य चल रहे हैं जिनमें से 1255 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, उन्होंने शेष बचे कार्यों को भी समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिला में जियो मनरेगा टैगिंग के तहत पहले निर्धारित लक्ष्य के मुकावले 90 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है जबकि नये निर्धारित 1730 के लक्ष्य को भी समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चालू वित्त वर्ष में 346 मकान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिनमें से 314 लाभान्वित को पंजीकृत कर लिया गया है तथा 231 को मकान स्वीकृत कर 143 मामलों मेें पहली किस्त की राशि भी जारी कर दी गई है। जबकि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बीपीएल परिवारों के लिये मकान बनाने हेतू एक लाख 30 हजार रूपये की दर से 121 तथा राजीव आवास योजना के तहत 48 मकान बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा राजीव आवास योजना के तहत 25 हजार रूपये प्रति मकान की दर से 76 परिवारों के लक्ष्य के मुकावले 61 परिवारों को मकान की मरम्मत के कार्य को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
एडीएम ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला में निर्धारित 210 स्वयं सहायता समूहों के लक्ष्य के मुकाबले 292 समूहों का गठन किया गया है तथा लगभग 173 लाख रूपये की धनराशि बतौर रिवोल्विंग फंड मुहैया करवाई जा चुकी है। उन्होने बताया कि जिला में 29 शौचालय परिसरों के निर्धारित लक्ष्य के तहत जनवरी, 2017 तक 25 का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि शेष निर्माणाधीन हैं। उन्होने बताया कि जिला में विभिन्न पंचायतों में 24 गौसदनों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें से सलोह व बटूही में दो गौसदन कार्यशील कर दिए गए हैं जबकि 15 अन्य गौसदनों का निर्माण कार्य आगामी 15 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अलावा जिला की सभी 234 पंचायतों के खातों को प्रियासोफट के तहत ऑन लाइन कर दिया गया है। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, जलागम प्रबन्धन परियोजना, मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में सहायक आयुक्त विनय मोदी, पीओडीआरडीए राजेन्द्र गौतम, जिला पंचायत अधिकारी रमन शर्मा, सहायक आयुक्त विकास चेत सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी एनके शर्मा सहित जिला के खंड विकास अधिकाररियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी