November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

कैप्टन अमरिंदर ने नशे के खिलाफ खोला मोर्चा, सीपी ने पुलिस अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

E9 News, जालंधर (मोनू सभ्रवाल) पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनते ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नशे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और बयान जारी किया है कि जिस भी जिले में नशा बिका वहां पुलिस कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर पर कार्रवाई होगी। जिस पर अमल करते हुए जालंधर के पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिस अधिकारियों से मीटिंग की और नए दिशा निर्देश भी जारी किये। नशे के मुद्दे को लेकर जालंधर के पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला ने पुलिस विभाग के सभी छोटे से ले कर बड़े अधिकारियों से मीटिंग की और कहा कि जालंधर को नशा मुक्त बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाये गए है । जिसमे उन्होंने लोगों का सहजोग माँगा है और कहा कि जो भी व्यक्ति किसी नाशक बेचने के बारे में जानकारी देगा उसे विभाग की और से 10 हज़ार का इनाम दिया जायेगा और उसका नाम भी गुप्त रखा जायेगा। कमिश्नर ने कहा कि अगर कोई पुलिस मुलाजिम नशा बेचने वालों का पक्ष करेगा तो उसपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी और उन्होंने कहा कि पंजाब को नशा मुक्त करने की मुहिम में जालंधर पहला शहर बने ।