November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

उपचार कराने झोली में डालकर मरीज को लाते हैं 5 से 10 किलोमीटर

E9 News, बड़वानीः देश के 10 सबसे पिछड़े विकासखंडों में शामिल पाटी विकासखंड की चैरवी पंचायत और उसके आसपास का क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाओं व आवागमन सुविधाओं से महरूम है। ग्राम पंचायत सहित सटी हुई महाराष्ट्र सीमा के कुछ ग्रामों के लोग सड़क मार्ग न होने से पहाड़ी रास्तों से मरीज को झोली में डालकर पैदल चैरवी तक पहुंचते हैं। शासकीय अस्पताल में उपचार के लिए चैरवी से करीब 15 किमी दूर स्थित ग्राम रोसर जाना होता है।  वनबंधु योजना में चयनित विखं पाटी की ग्राम पंचायत चैरवी के 7 गांव और महाराष्ट्र के करीब 5 गांव के ग्रामीण उपचार सहित अन्य कामकाज के लिए चैरवी तक आते हैं। बारिश व गर्मी के मौसम सहित आपातकालीन स्थितियों में ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

बन रहा भवन: चैरवी में उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत है। भवन निर्माणाधीन है। पूर्ण होते ही सुविधा उपलब्ध होगी।  -डॉ. रजनी डावर, सीएमएचओ, बड़वानी