E9 News, नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की सुबह यूपी के सभी बीजेपी लोकसभा-राज्यसभा सांसदों के साथ नाश्ता किया। यह कार्यक्रम विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत कर शानदार सफलता दिलाने के लिए सम्मान के तौर पर आयोजित की गई थी। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा, कड़ी मेहनत को बनाकर रखें। उन्होंने सांसदों को निर्देश दिया कि पुलिस पर दबाव न बनाएं साथ ही ट्रांसफर और पोस्टिंग से दूर रहें। बताते चलें कि यूपी चुनाव में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सहित नौ मंत्रियों के संसदीय क्षेत्र की सभी सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। इनमें मेनका गांधी, उमा भारती, महेंद्र नाथ पांडेय, महेश शर्मा, साध्वी निरंजन ज्योति, संजीव बलियान, संतोष गंगवार और अनुप्रिया पटेल शामिल हैं। सांसदों की इस मेहनत को देखते हुए पीएम ने उन्हें बुलाया हैा।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका