November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

संवेदना जागृति एनजीओ ने मनाया वर्ल्ड वाटर डे

E9 News जालंधर (सुमेश शर्मा) संवेदना जागृति एनजीओ की तरफ से के.एल सहगल मेमोरियल में गुरूवार को वर्ल्ड वाटर डे मनाया गया। वर्ल्ड वाटर डे पर करवाए गए कार्यक्रम में पानी के बचाव के लिए स्कूली बच्चों को और गृहणियों को कई उपाय बताए गए ताकि व्यर्थ बह रहे पानी को संभाल कर अपनी अगली पीढ़ी तक पहुंचाया जा सके। इस मौके पर चीफ गेस्ट राजन गुप्ता (डायरेक्टर स्पोर्ट्स पंजाब), सुरेश भाटिया (चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट बटाला), डॉ. अनूप वर्मा (साइंटिस्ट थापर यूनिवर्सिटी), उमेंद्र दत्त (नेशनल कन्वीनर ईयर खेतीबाड़ी विभाग ), जसवीर सिंह( राष्ट्रीय सिख संगत) ने आए हुए मेहमानों को पानी के महत्व के बारे में बताया कि बिना पानी के आने वाली पीढ़ियों को किन किन समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। इस मौके पर प्रेसिडेंट हरलीन कौर ,वाइस प्रेसिडेंट नीरू जोशी, जनरल सेक्टरी बृजेश वालिया, सेक्टरी स्वतंत्र पठानिया और नरेंद्र शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने भी मॉडलिंग के साथ साथ पानी बचाने के कई उपाए बताए।