November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाएं मुहैया करने पर दिया जा रहा बलः सुधीर शर्मा

E9 News, धर्मशाला (विजयेन्दर शर्मा) शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने गुरूवार को कहा कि प्रदेश सरकार गावों और शहरों के मध्य विकास के सेतू को और अधिक मजबूती देने के लिए प्रतिबद्ध है और ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों की सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने पर बल दिया जा रहा है। वे आज धर्मशाला में विकास खंड धर्मशाला के अन्तर्गत ग्रामीण विकास की योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा करने एवं इन योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने में पंचायती राज संस्थाओं के सभी जनप्रतिनिधियों की भूमिका को सराहते हुए उनके सम्मान के लिए आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। शहरी विकास मंत्री ने धर्मशाला के खंड विकास कार्यालय सभागार में हुए इस समारोह में में पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के सभी प्रधानों, उपप्रधानों और सदस्यों तथा विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को ग्रामीण विकास की योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में उनके सक्रिय योगदान के लिए सम्मानित किया।
धर्मशाला ब्लॉक कार्यालय की वेबसाईट का शुभारंभः इस दौरान सुधीर शर्मा ने खंड विकास कार्यालय धर्मशाला की वेबसाईट का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि इस वेबसाईट पर धर्मशाला ब्लॉक की सभी पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी, जिससे विकास कार्यों की निगरानी में आसानी होगी और व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ेगी। इससे विकास कार्यों के लिए आबंटित धनराशि का सही उपयोग तय होगा।
जियो टेगिंग में कांगड़ा पहले नम्बर परः शहरी विकास मंत्री ने कहा कि जिला में पंचायत स्तर पर विभिन्न विकास कार्य मनरेगा के तहत कार्यन्वित किये जा रहे हैं। इन कार्याें की जियो टेगिंग करने में कांगड़ा जिला देश भर में प्रथम स्थान पर रहा है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कदम कृषि, सिंचाई, शिक्षा तथा स्वास्थ्य जैसे सभी क्षेत्रों के एकीकृत विकास में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत जियो टेगिंग की निरंतरता कायम रखी जाएगी ताकि सभी मनरेगा कार्यों के विकास एवं प्रगति को सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को चरणबद्ध तरीके निःशुल्क वाई-फाई सुविधा से जोड़ा जा रहा है। इस कड़ी में मंदल और सराह में बीएसएनएल के सहयोग से चौबिसों घंटे निःशुल्क वाई-फाई सेवा उपलब्ध करवाई गई है। प्रदेश सरकार डिजीटल हिमाचल बनाने के लिये सभी गांवों में यह सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर प्रयासरत है।
सफाई व्यवस्था को लेकर शहरों एवं गावों के मध्य हो एकीकृत प्रणालीः सुधीर शर्मा ने संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत कचरा प्रबंधन के लिए शहरी क्षेत्र एवं गावों के मध्य बेहतर समन्वय के साथ एकीकृत प्रणाली विकसित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कूड़े कचरे के सही निपटारे के लिए आवश्यक है कि पंयायतें एक कलस्टर बना कर शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था से जुड़ें और प्राप्त धनराशि का सदुपयोग हो। उन्होंने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को लेकर शहरी क्षेत्र एवं गावों के मध्य एकीकृत प्रणाली विकसित करने की संभावनों को तलाशने के निर्देश दिए।
हर गांव में लगेंगी सोलर स्ट्रीट लाईटेंः शहरी विकास मंत्री ने कहा कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में शीघ्र ही सोलर स्ट्रीट लाईटें लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुये धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में कंक्रीट से सड़कों के निर्माण का निर्णय लिया गया था और यह प्रसन्नता का विषय है कि आज प्रदेश में सबसे अधिक कंक्रीट सड़कें धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में हैं। जिससे लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हुई है।
सुधीर शर्मा ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का नियमित निरीक्षण करने और क्षेत्र के विकास के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव सरकार से सांझा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिये धन की उपलब्धता की कोई कमी नहीं रखी जाएगी। इस दौरान खंड विकास अधिकारी धर्मेश रमोत्रा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और धर्मशाला ब्लॉक में कार्यान्वित की जा रही ग्रामीण विकास की विभिन्न परियोजनाअों की प्रगति बारे अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि धर्मशाला में मनरेगा के सभी पंजीकृत कामगारों के बैंक खातों को आधार से जोड़ दिया गया है तथा गत वित्त वर्ष के दौरान धर्मशाला ब्लॉक में इन्दिरा आवास योजना, राजीव आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के लक्ष्यों को शत प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया है। समारोह में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अर्न्तगत धर्मशाला ब्लॉक को सम्पूर्ण बाह्य शौच मुक्त बनाने मेें अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व लोगों के प्रयासों को दर्शाने वाली लघु डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।