e9 news, पंजाब : कपूरथला पुलिस ने आज एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों के दुपहिया वाहन चुराकर उन्हें नकली नबर प्लेट लगाकर और जाली कागजात बनाकर दुसरे शहर में बेचते थे .कपूरथला पुलिस के एस एस पी संदीप कुमार शर्मा ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की एक दुपहिया वाहन चोर गिरोह ने कपूरथला के कांजली के पास कई दुपहिया वाहन रखे हुए हैं जिन्हें यहाँ से ले जाकर कहीं और बेचने के लिए वो गाडी का इन्तजार कर रहे हैं . पुलिस ने तुरंत कारवाही करते हुए इस मामले में छे लोगों को दस दुपहिया वाहनों जिनमे 8 मोटरसाइकल और दो एक्टिवा सहित गिरफ्तार कर लिया .उनके अनुसार यह गिरोह जालंधर, कपूरथला और आस पास के इलाकों से यह वाहन चुराते थे और इनके नकली कागजात तैयार करवाकर उनपर नकिली नम्बर प्लेट लगाकर उन्हें दुसरे शहर में बेच देते थे . पुलिस फिलहाल इनसे और पूछताश कर रही है .
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही