November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

शहीदी दिवस पर एक नूर वेलफेयर सोसाइटी ने की बाबा खेल नहर की सफाई

E9 News, जालंधर (रमेश गाबा) एक नूर वेलफेयर सोसाइटी अोर से शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी के शहीदी दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री जी के मिशन स्वच्छ भारत अभियान तहत बस्ती बावा खेल नहर की सफाई की गई। संस्था दुवारा सुबह 9 बजे भगत सिंह जी के चित्र पर फूल माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया। फिर संस्था की अोर से नहर की सफाई शुरू की गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से राष्ट्री सेवक संघ के महानगर कार्यवाह डॉ.सतीश शर्मा, संघ से संजीव शर्मा, चंदर शेखर, सुमित छाबड़ा, भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी, भाजपा नेत्री कमलजीत कौर गिल, सिग्मा हस्पताल से मोनिका नंदा, समाज सेवक लकी रहेजा, विशेष रूप में हाजिर हुए। सभी मेहमानों ने भगत सिंह जी की जीवनी पर चर्चा की और कहा की भगत सिंह जी जैसे शहीदों की शहादत से ही हम सब आजाद भारत में रह रहे हैं। इस नहर सफाई अभियान में संघ के सतीश शर्मा ने कहा की भारत को स्वच्छ बनाने के लिए जहां प्रधान मंत्री कार्य कर रहे हैं वैसे ही हर भारतीय और हरेक संस्था को अपने आस पास सफाई अभियान चालाना चाहिए, ताकि स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो सके। इस मौके संस्था के प्रधान प्रदीप खुल्लर ने बताया कि आज के दिन साल 2010 में एक नूर संस्था का गठन हुअा था। यह संस्था पिछले 7 सालों से समाज भलाई के काम कर रही हैं। प्रदीप खुल्लर एवं कुलवंत सिंह दालम ने इस कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में तरसेम सिंह, जोगिन्दर सिंह, सुखदेव सिंह, कुलवंत सिंह, लकी भगत, साहिल भगत, दीपक सिंह राठौर, हितेश घई, कुलविंदर सिंह बोनिला हीरा, गुरमीत वारिस, पवन कपूर, अशवनी गोंदी, बबलो आदिव्ल, साबी लहोरिया, बचन दास, राम लाल, सोहन सिंह, सतीश कुमार, राजा, सुरजीत सिंह भुल्लर, अश्वनी मेहता, कस्तूरी लाल भगत, बलवंत सिंह नागी, पप्पू पंडित, बिट्टू भगत, प्रदीप थापा, निशु कुमार, राजेश खन्ना, गुरबक्श वर्मा, तरुण अरोड़ा, लाजपत राय कपूर, दविंदर हीर, बंटी सिंधू, अमरजीत सिंह, हरदेव सिंह, मनोहर लाल, सोनू भगत, हाजिर थे।