E9 News, चंडीगढ़ (ब्यूरो) मनप्रीत बादल ने मंत्री बनते ही भ्रष्टाचार करने वाले मुल्जिम को पकड़ने का कार्य शुरू कर दिया है। इसका ताजा उदाहरण पंजाब के लुधियाना में देखने को मिला। इन्होंने रिश्वत लेते एक ट्रैफिक पुलिस की करतूत को अपने कैमरे में कैद कर लिया। बता दें मनप्रीत बादल लुधियाना से गुजर रहे थे, उन्होंने दोराहा दक्षिणी बाईपास पर एक ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम को रिश्वत लेते हुए देखा तो उन्होंने इस पुलिस मुलाजिम के रिश्वतखोरी के खेल को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
उन्होंने गाड़ी घुमाकर पहले उस मुलाजिम को इस गलत काम पर फटकार लगाई और वीडियो पुलिस कमिश्नर कुंवर विजय प्रताप सिंह को भेज दी। इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने वीडियो मिलने के बाद एडीसीपी क्राइम बलकार सिंह और एडीसीपी ट्रैफिक ध्रुव दहिया के साथ जांच की तो जानकारी मिली कि यह हवलदार खन्ना पुलिस का है और इसकी ड्यूटी दोराहा के गुर्थली पुल के पास लगाई गई है। पुलिस कमिश्नर कुंवर विजय प्रताप सिंह ने एसएसपी खन्ना को वीडियो के जांच के आदेश दे दिए हैं। बता दें मनप्रीत सिंह बादल ने सरकारी गाड़ी और सिक्योरटी नहीं ली हुई है, और वह अपनी गाड़ी खुद ही चलाते हैं। उन्होंने पुलिस मुलाजिम को वीडियो को पुलिस कमिश्नर को भेजने की बात की। इस पर मुलाजिम घबरा गया और कहने लगा कि वह उसे गोली मार दें लेकिन इस वीडियो को पुलिस कमिश्नर को न भेजें।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही