E9 News, नई दिल्लीः एअर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से पीटने के बाद चौतरफा घिरे सांसद रवींद्र गायकवाड़ के पक्ष में शिवसेना खुलकर आ गई है। सांसद के हवाई सफर पर रोक लगाने के विरोध में शिवसेना संसद में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव ला सकती है। इसके साथ ही गायकवाड़ के संसदीय क्षेत्र उस्मानाबाद में शिवसेना एअर इंडिया के खिलाफ सड़कों पर उतर चुकी है और बंद का ऐलान किया है। सोमवार को उस्मानाबाद में शिवसैनिकों ने दुकानों को बंद कराया। शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने एअर इंडिया और प्राइवेट एयरलाइंस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। शिवसेना सासंद रवींद्र गायकवाड़ ने पिछले हफ्ते एअर इंडिया के प्लेन में एक स्टाफ को चप्पल से मारा। वाकये के बाद सांसद ने कबूल करते हुए कहा कि हां, मैंने उसको चप्पल से मारा था, स्टाफ ने मेरे साथ बदतमीजी की थी। बताया गया कि सांसद ने ऐसा पसंद की सीट ना मिलने के बाद किया। इस मसले पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गायकवाड़ पुणे से दिल्ली की फ्लाइट में ट्रैवल कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह फ्लाइट की बिजनेस क्लास में ट्रैवल कर रहे थे।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका