November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

दिल्ली से गर्म हुआ ऊना, 37 डिग्री पर पहुंचा पारा, सूर्यदेव ने नाहन-सुंदरनगर-सोलन के भी छुड़ाए पसीने

E9 News, शिमला/ऊना (कीर्ति, शिव शर्मा) हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में सूर्य देव ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। खासतौर पर राज्य के ऊना जिला में मार्च माह के आखिरी सप्ताह में प्रचंड गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। ऊना का पारा 37.0 डिग्री तक पहुंच गया है जो दिल्ली, हिसार, चेन्नई, मुंबई व अमृतसर के तापमान से भी अधिक रिकार्ड किया गया है। इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री के मध्य चल रहा है। ऊना के साथ-साथ प्रदेश के सुंदरनगर, नाहन, सोलन व भुंतर में भी गर्मी चरम पर पहुंचने लगी है। सुंदरनगर का अधिकतम पारा 33.0 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि नाहन, सोलन व भुंतर का तापमान 31.0 डिग्री से पार हो गया है। सोमवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में तेज धूप खिलने से तापमान में एक से दो डिग्री तक का उछाल आया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 30 मार्च तक मौसम शुष्क बना रहेगा, जिससे अधिकतम तापमान में और उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है। सोमवार को राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान 23.5, सुंदरनगर में 33.0, भुंतर में 31.0, कल्पा में 21.4, धर्मशाला में 26.6, ऊना में 37.0, नाहन में 31.3, और सोलन में 31.5, डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जिसमें बीते रोज के मुकाबले 1 से 2 डिग्री का उछाल आंका गया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 30 मार्च तक मौसम शुष्क बना रहेगा। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 28-29 मार्च को एक-दो स्थानों पर बारिश होगी, जबकि समूचे प्रदेश में 31 मार्च से दो अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा।