E9 News, अमृतसर (ब्यूरो) पंजाब के सबसे बड़े गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया 4 लाख 96 हजार के पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट बदलवाने के लिए कत्थूनंगल थाने की पुलिस मंगलवार को स्टेट बैंक आफ इंडिया जाएगी। ज्गू गैंगस्टर अमृतसर सैंट्रल जेल में बंद है और उसके यह पैसे कत्थूनंगल पुलिस के पास धरोहर है। जग्गू भगवानपुरिया को कत्थूनंगल की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास यह रकम मिली थी। कत्थूनंगल थाना एसएचओ परमजीत सिंह ने कहा कि यह नोट जग्गू से बरामद हुए थे। अदालत में केस विचाराधीन था। नोटबंदी के बाद बैंक में 31 मार्च तक ही नोट जमा होने थे। ऐसे में अदालत से प्रोट्शन वरंट पर जग्गू भगवानपुरिया को एडिशनल डिस्ट्रिक सेशन जज मोनिका गोयल की अदालत में पेश करके बयान कलमबद्ध करवाए कि यह नोट उसके ही हैं। अदालत में जग्गू ने स्वीकार किया कि यह नोट उसके हैं। अदालत ने आदेश दे दिया है। एसएसपी के आदेशानुसार कानूनी प्रक्रिया पूरी करके यह नोट कल सुबह एसबीआई में जमा करवा दिए जाएंगे।जग्गू को अमृतसर की अदालत में पेश करने के लिए पांच थानों के करीब 200 पुलिस मुलाजिम अमृतसर सेंट्रल जेल से लेकर अदालत तक सुरक्षा में थे वहीं उसे पंजाब पुलिस अपनी स्पेशल बख्तरबंद जिप्सी में लेकर आई। यह जिप्सी बुलेटप्रूफ है। सीसीटीवी कैमरा भी जिप्सी पर लगा है जो राह जाते हर तस्वीरें कैद करता रहता है। पंजाब में पहली बार यह स्पैशल जिप्सी गैंगस्टर जग्गू को जेल से अदालत लेकर आई है। यह जिप्सी किसी मंत्री, एमएलए या किसी बड़े नेता को जेल से अदालत लाने के लिए प्रयोग होती है लेकिन पहली बार किसी गैंगस्टर को लाने के लिए इस जिप्सी का इस्तेमाल हुआ है।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही