November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

अरुण जेटली ने लोकसभा में पेश किए GST के चार विधेयक

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) आज यानि मंगलवार को BJP संसदीय दल की बैठक में जीएससटी के मुद्दे पर विस्तृत बातचीत की गई है l सोमवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लिए जरूरी चार विधेयक- सीजीएसटी, आइजीएसटी, यूटीजीएसटी और क्षतिपूर्ति बिल लोकसभा में पेश किए। बुधवार को लोक सभा में जीएसटी विधेयक पर चर्चा के लिए 7 घंटे का समय तय किया गया है l इसी के मद्देनजर BJP की बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पार्टी के सभी सांसदों को जीएसटी के मुनाफों के बारे में बताया और सभी सांसदों से सदन की चर्चा में भाग लेने को कहा गया है l
प्रधानमंत्री मोदी भी पार्टी सांसदों से अपने-अपने इलाकों में जाकर GST के बारे में जनता को जानकारी देने की बात कह चुके हैं l साथ ही उन्होंने कहा था कि एक कर प्रणाली से देश के आम नागरिकों को बहुत मुनाफा होने वाला है lजेटली ने केंद्रीय GST (सीजीएसटी) विधेयक 2017, एकीकृत जीएसटी (आइजीएसटी) बिल, वस्तु एवं सेवा कर (राज्यों को क्षतिपूर्ति) विधेयक और संघ राय क्षेत्र जीएसटी यानी यूटीजीएसटी विधेयक लोकसभा में पेश किए। 20 मार्च को इनके मसौदे पर केंद्रीय कैबिनेट ने मुहर लगाई थी।
GST के लिए जरूरी पांचवे विधेयक यानी एसजीएसटी बिल को राज्यों की विधानसभाएं स्वीकृति देंगी। सरकार ने GST 1 जुलाई से लागू करने का लक्ष्य रखा है। हालांकि GST की ज्यादातर दर 40% होगी। इसके अतिरिक्त तंबाकू उत्पादों और लग्जरी वस्तुओं पर सेस अलग से लगेगा। GST लागू होने के बाद भारत की आर्थिक वृद्धि में 2% तक की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है l इसके लागू होने पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क व सेवा कर तथा वैट सहित राज्यों के कई परोक्ष कर समाप्त हो जाएंगे। GST के चार स्लैब- 5, 12, 18 और 28% होंगे।