E9 News, जालंधर (रमेश गाबा) ओवरलोड वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की मुहिम दूसरे दिन भी जारी रही । शहर के अन्दर घूम रहे टिप्परों के चालान काटने के इलावा कई वाहनों को पुलिस ने जब्त भी किया है। एसीपी ट्रैफिक दिग्विजय कपिल ने सादे कपड़ों में घूमते हुए शहर के अन्दर चल रहे भारी वाहनों और टिप्परों को रोक कर अपनी टीम को बुला चालान कटवाए व जिन वाहनों के कागजात पूरे नहीं थे उनके वाहन जब्त करवाए । एसीपी ट्रैफिक दिग्विजय कपिल ने बताया की ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलायी गयी मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए आज दूसरे दिन कई वाहनों के चालान काटे है और कई वाहन बिना कागजात के चल यह थे उनको जब्त किया गया है । ओवरलोड वाहनों के खिलाफ यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी ।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही