E9 News, चंडीगढ़ (पायल वालिया) पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपनी और सरकार के सभी मंत्रियों के वाहनों पर लाल बत्ती के इस्तेमाल की नीति में कोई बदलाव करने की बात को मंगलवार को खारिज कर दिया। मुख्यमंत्री ने यह सफाई उस अधिसूचना के जारी होने के बाद दी है जिसमें कांग्रेस घोषणापत्र के एक हिस्से को परिवहन विभाग ने ‘गलती से’ अधिसूचना के तौर पर जारी कर दिया था। अधिसूचना में मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल को लाल बत्ती के इस्तेमाल से छूट दिए जाने की बात कही गई थी। अमरिंदर के हवाले से आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि परिवहन विभाग ने गलती से घोषणापत्र के एक भाग को अधिसूचना के तौर पर जारी कर दिया था और सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया। उन्होंने बताया कि गलत अधिसूचना को बाद में वापस ले लिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि लाल बत्ती के मुद्दे पर अभी तक कोई आदेश नहीं मिला है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद किसी तरह के अधिसूचना जारी किए जाने की उम्मीद है।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत