E9 News, जालंधर (सुमेश शर्मा) आज GNA यूनिवर्सिटी की तरफ से एक फिल्म फेस्टिवल के एल सहगल मेमोरियल हॉल में करवाया गया! यह फिल्म फेस्टिवल 4 दिन चलेगा जिसमें शोर्ट फिल्म म्यूजिक एल्बम और फीचर फिल्म दर्शकों को दिखाई जाएगी !चार दिन चलने वाले इस फेस्टिवल में आज जालंधर के डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा मुख्य मेहमान के रूप पर उपस्थित हुए ! इस मौके पर बोलते उन्होंने कहा कि फिल्मे देखना उन्हें भी बहुत अच्छा लगता है और अगर कोई फिल्म युवाओ पर अच्छा प्रभाव डालती है तो उस कार्य की सराहना जरूर होनी चाहिये ताकि और लोग भी ऐसे कार्य करने की प्रेरणा मिल सके और लोग भी समाज में अच्छा सन्देश दे सके ! इस मौके पर GNA के चेयरमैन सरदार गुरु शरण सिंह सेहरा, चांसलर डॉक्टर प्रेम कुमार, फिल्म मेकर नेशनल अवार्ड विनर अनवर जमाल, स्क्रीन प्ले राइटर और एडिटर साइमल चटर्जी, फिल्म एक्ट्रेस ऑफ राजवीर कौर, नवलिस्ट खालिद हुसैन, पूर्व डायरेक्टर दूरदर्शन डॉक्टर गौरी दत्त शर्मा, डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर अभिषेक कुमार, रजिस्ट्रार GNA सुनील शरद, और एनएफडीसी से प्रशांत आर मौजूद रहे इस मौके पर शॉर्ट फिल्में छात्रों और दर्शको को दिखाई गई! म्यूजिक वीडियो और फीचर फिल्म भी लोगों के सामने पेश की जा रही हैं ! इन में से सर्वश्रेष्ठ चुनी जायेगी, और इन फिल्मों को अवार्ड भी दिए जाएंगे! जो कि duke फैशन इंडिया लिमिटेड की तरफ से दिए जाएंगे!
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही