e9 news,जालंधर ( मनु सभ्रवाल ) : जालंधर में लोगों को ट्रैफिक के प्रति जागरूक करने के लिए आये दिन पुलिस कोई न कोई मुहीम चलाती है . आज जालंधर के लोग उस वक्त हैरान रह गये जब जालंधर के पुलिस कमिश्नर अपनी फ़ोर्स के साथ खुद हेलमेट पहने एक्टिवा पर शहर की सड़कों पर निकले .पुलिस कमिश्नर का इस तरह हेलमेट पहनकर सड़क पर निकलने का मकसद लोगों को ट्रैफिक नियमो के प्रति जागरूक करना है . यह मार्च आज जालंधर के कम्पनी बाघ से शुरू हुआ और पुलिस लाइन जाकर ख़तम हुआ . इस मौके पर पुलिस ने लोगों को यही सन्देश दिया गया की वो अपना दुपहिया वाहन सड़क पर लेकर निकलें तो हेलमेट जरुर पहने क्योंकि हेलमेट न पहनने के कारण आये दिन सड़क हादसों में लोगों की जान चली जाती है .इस मौके पर उन्होंने कहा की अगर लोग ट्रैफिक नियमों की पालना करते हैं तो न सिर्फ वोह पुलिस द्वारा किये जाने वालो चालान से बचते हैं बल्कि खुद भी सुरक्षित रहते हैं .
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही