November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

टू-व्हीकल कंपनियों ने सुप्रीमकोर्ट के आदेशों की उल्लंघना, कंपनी के बाहर स्कूटी लेने वालों का भारी तांता, लोगों के हाथ लगी निराशा

E9 News, जालंधर (सुमेश शर्मा) सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को धत्ता बताते हुए स्कूटर और मोटरसाइकिल कंपनियों ने भारी डिस्काउंट देकर एक ही दिन में अपने टू-व्हीकल बेच डालें। आज स्कूटी लेने वाले लोगों की भारी भीड़ एजेंसियों के बाहर देखने को मिली लेकिन अंदर जाते ही निराशा हाथ लगी, क्योंकि एजेंसी स्कूटर खत्म होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही थी ! जो अक्सर ग्राहक के आओ भगत और सत्कार में मशरूफ रहते हैं ! वही आज उन्हें बाहर का रास्ता दिखाते हुए नजर आए! हर कोई स्कूटी लेने के लिए उतारू था ! जबकि एजेंसी वाले स्टॉक खत्म होने की बात कहकर उन्हें बाहर जाने के लिए कह रहे थे! कुछ ऐसा ही नजारा रागा मोटर में भी देखने को मिला, यहां लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही थी! वही एजेंसी के लोग कल ही सब स्कूटर बिक जाने की बात कहकर लोगों को वापस भेजते नजर आ रहे थे! एजेंसी के लोगों का कहना था! कि रात 11:00 बजे तक उनके सारे स्कूटर बिक चुके हैं ! अब उनके पास स्टॉक में अभी कोई स्कूटर बाकी नहीं, आज सेल के लिए आखिरी दिन है और लोग एक एजेंसी से दूसरे एजेंसी की तरफ भागते हुए नजर आए, ताकि वह भी इस मौके का फायदा उठा सकें कहीं-कहीं लोगों में इस बात को लेकर रोष था! एजेंसीयो वाले अपने कुछ चहेतों को ही स्कूटर या बाइक दे रही है ! बाकियों को स्टॉक खत्म होने की बात कहकर वापस भेज रहे हैं!