e9 news special ,श्रीनगर ( साजद मुनिवरड़ी ) : पूरी दुनिया में मशहूर और एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन आज आम लोगों के लिए खोल दिया गया है . करीब ६०० कनाल (३८ एकड़ ) जबरवान पहाड़ियों की गोद में और डल झील के किनारे स्थित इस गार्डेन को देखने के लिय पूरी दुनिया से लोग यहाँ आते हैं . जम्मू कश्मीर के फ्लौरिकल्चर मोहम्मद हुसैन मीर ने बताया की इस बार यहां करीब ४८ किस्मो के विदेशी ट्यूलिप के फूल भी लगाए गए हैं जिन्हें विदेश से आयात किया गया है जिनमे ह्यासिन्थ ,नार्सिसस ,डैफोडिल्स आदि किसमे किसमे लोगों का आकर्षण बने हुए हैं। उन्होंने बताया की इस बार पंद्रह दिनों के लिए म्यूसिकल फेस्टिवल भी आयोजन किया जा रहा है। मोहम्मद हुसैन मीर ने कहा कि इस बार करीब तीन लाख टूरिस्ट के यहां पहुँचने की उम्मीद है। जिसके लिए एक फीस रखी गयी है। जो की वयस्क लोगों के लिए पचास रूपये और पांच साल से बड़े बच्चों के लिए यह फीस बीस रूपये रखी गयी है।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत