November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

‘स्कूली बच्चे की आकस्मिक मौत पर परिवार को मिलेगा एक लाख मुआवजा’

e9 news, रायपुरः छत्तीसगढ़ सरकार ने किसी भी स्कूली बच्चे की आकस्मिक मौत पर परिवार को एक लाख रूपए की सहायता देने का फैसला किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के स्कूलों में कक्षा पहली से बारहवीं तक दाखिला ले चुके किसी भी बच्चे की, किसी भी कारण से आकस्मिक मृत्यु पर उसके शोक संतप्त परिवार को एक लाख रूपए की सहायता दी जाएगी।अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह निर्णय राज्य के सभी स्कूलों में और सभी वर्ग के बच्चों के लिए लागू होगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि राज्य में जिन जातियों के नामों में अशुद्धियों की सामान्य गलतियों के कारण जाति प्रमाण-पत्र नहीं बन पा रहे हैं, उन मामलों के निराकरण के लिए राज्य के आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में विभाग का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली जाएगा। प्रतिनिधि मंडल केन्द्रीय जनजातीय मामलों के कमिश्नर से चर्चा करेगा। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को असर्वेक्षित रह गए लगभग 831 बसाहटी गांवों का सर्वेक्षण आईआईटी रूड़की और अन्य एजेंसियों के सहयोग से एक वर्ष के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया है। बैठक में बताया गया कि बस्तर संभाग के जिला मुख्यालय बीजापुर में हवाई पट्टी का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग की मांग की अनुसार दस करोड़ रूपए दिए जाएंगे। वन विभाग ने हवाई पट्टी बनाने के लिए 37 हेक्टेयर जमीन की भी मांग की है।