November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

कानून का लक्ष्य हर नागरिक का कल्याण होना चाहिए:मोदी

ALLAHABAD, APR 2 (UNI):- Prime Minister Narendra Modi releasing the Sesquicentennial silver token at the closing ceremony of the Sesquicentennial Celebrations of Allahabad High Court, in Uttar Pradesh on Sunday. Governor of Uttar Pradesh Ram Naik, Union Minister for Electronics & Information Technology and Law & Justice Ravi Shankar Prasad, Chief Justice of India Justice J S Khehar, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath and other dignitaries are also seen. UNI PHOTO-14U

e9 news, इलाहाबादः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्याय व्यवस्था में तकनीक के इस्तेमाल पर जोर देते हुए आज कहा कि कानून का लक्ष्य हर नागरिक का कल्याण है। श्री मोदी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 150वें स्थापना वर्ष के समापन समारोह में कहा कि देेश की जनता और अदालतो पर से बोझ कम करने की दिशा में काम कर रहे हैं और अभी तक 12 सौ कानूनों को हमने खत्म किया है। न्याय व्यवस्था में हमारी जो जिम्मेदारी होगी उसे पूरा करेंगे।