November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

मुंबई में ईडी को छापेमारी के दौरान ‘इंटरपोल एजेंट’ की आईडी मिली

e9 news, नई दिल्लीः मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कर्मचारी उस वक्त हैरत में पड़ गए जब उन्हें मुंबई के एक व्यक्ति के नाम पर बना इंटरपोल एजेंट का नकली पहचान पत्र मिला। जांच एजेंसी संदिग्ध कंपनियों के खिलाफ अपने देशव्यापी अभियान के तहत वहां छापेमारी कर रही थी। प्रवर्तन निदेशालय को यह आईडी व्यक्ति के लैपटॉप से मिला जिस पर इंटरपोल पुलिस संगठन का आधिकारिक लोगो प्रतिरूपित किया गया था और उस पर इंटरपोल इंटरनेशनल पुलिस लिखा था। शेल कंपनी पर छापेमारी के दौरान ईडी के हाथ ये आईडी आई। जानकारी के अनुसार यह नकली आईडी चेतन शाह के नाम बनी थी जिसमें उसकी पहचान स्पेशल एजेंट, एंटी-टेररिज्म डिवीजन, डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टिगेशंस के तौर पर बताई गयी थी।