November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

MCD चुनाव 2017 : AAP, बीजेपी और कांग्रेस में है कड़ी टक्कर

E9 News नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के नॉमिनेशन के लिए आज आखिरी दिन है। प्रत्याशी सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक अपना नॉमिनेशन करा सकते हैं। पहले नामांकन दोपहर तीन बजे खत्म होनी तय थी। लेकिन दिल्ली चुनाव आयोग ने आखिरी तारीख के दिन नामांकन न दाखिल करने के लिए वक्त तीन घंटे बढ़ा दिया है। इस बीच जहां बीजेपी ने अभी तक दूसरी लिस्ट जारी नहीं की है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी देर रात आखिरी लिस्ट जारी की है। आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार पहसे ही घोषित कर दिए थे। लेकिन सभी दलों में उम्मीदवारों के एलान के साथ ही टिकटों को लेकर सिरफुटोव्वल देखने को मिल रही है। टिकटों को लेकर असंतोष से बचने के लिए कांग्रेस ने देर रात अपनी आखिरी लिस्ट जारी की। दूसरी तरफ बीजेपी की दूसरी और आखिरी लिस्ट का अभी भी इंतजार है। बीजेपी ने 272 में से 160 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। अभी 112 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होनी बाकी है।