E9 News चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपनी पार्टी की उपज बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार विधानसभा सीट का टिकट न मिलने पर नाराज होकर अकाली दल को छोड़ दिया था। इसलिए वह भी शिरोमणी अकाली दल की ही पैदाइश हैं। रविवार को पार्टी के सीनियर उपाध्यक्ष व पूर्व खेतीबाड़ी मंत्री गुरदेव सिंह बादल के निधन पर पूर्व सीएम अफसोस जताने पहुंचे थे। पूर्व को याद करते हुए बादल ने कहा कि गुरदेव सिंह बादल सारी उम्र शिअद पार्टी के वफादार रहे और बिना किसी पद की इच्छा के साथ पार्टी की सेवा करते रहे। उन्होंने कुछ नेताओं को आड़े हाथ लेते लिया। नवजोत सिंह सिद्धू पर अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी करते हुए बादल ने कहा कि कुछ नेता ओहदों के लालच में कुछ घंटों में ही पार्टी बदल देते है। भले भाजपा ने उन्हें बहुत कुछ दिया लेकिन पार्टी छोड़ने से पहले एक बार भी नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मौजूदा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पहले अकाली दल में थे और टिकट न मिलने की नाराजगी में उन्होंने भी शिअद को छोड़ दिया था, लेकिन गुरदेव सिंह बादल की वफादारी को शिअद कभी भुला नहीं पाएगा। विधानसभा चुनाव में हार को स्वीकार करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि हमें पंजाब की जनता से कोई शिकवा नहीं है लेकिन जनता को जल्द ही कांग्रेस के झूठ सामने दिखने लगेंगे।
Search for the Truth
More Stories
400 करोड़ की ठगी मामले में केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस
नक्सली हमले में मारे गए हरियाणा के जवानों को दी जाएगी अंतिम विदाई, आज होगा अंतिम संस्कार
सीएम अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद रोधी दस्ते के गठन को मंजूरी दे दी है