E9 News देहरादून: मौसम के तेवरों के चलते उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों जैसे देहरादून में गर्मी के चलते लोगों के पसीने छूट गए है। पिछले एक हफ्ते में उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में रिर्काड तोड़ गर्मी हुई। रविवार को राजधानी देहरादून का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से उपर दर्ज हुआ। यहां मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून में दिन का अधिकतम तापमान आज 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है। देहरादून का न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा और वह भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। मौसम विभाग ने आज भी आसमान मुख्यत: साफ रहने की संभावना जतायी है। हालांकि, राज्य में विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ. जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वष्रा या गरज के साथ वष्रा की संभावना भी व्यक्त की गयी है।
Search for the Truth
More Stories
मानव का दर्जा मिलने के बाद गंगा को हाई कोर्ट का पहला नोटिस
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम को कोर्ट की निगरानी में रखने का आदेश दिया
पतंजलि आंवला जूस के लैब टेस्ट में फेल होने पर बाबा रामदेव बोले यह सुरक्षित औषधी है