November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

‘छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री कराना मोदी, शाह, भागवत का निर्णय’

E9 News रायपुर:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा शराब बेचने पर बड़ा बयान दिया है। जोगी ने सीधे-सीधे रमन सरकार के बहाने पूरी बीजेपी और संघ परिवार पर निशाना साधा है। जोगी ने छत्तीसगढ़ में सरकारी शराब की दुकानों एवं कर्मचारियों के माध्यम से बेची जाने वाली शराब पर फिर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा व्यावसायिक मानसिकता के मद्देनजर ही ऐसे नीतिगत निर्णय लेती है। भाजपा सरकार की मंशा केवल ज्यादा से ज्यादा राजस्व प्राप्ति की ओर ही रहती है। जिसका मुख्य उद्देश्य आय प्राप्ति की दिशा में ही केन्द्रित रहता है। जोगी ने डिप्लोमेटिक अंदाज में नहीं, बल्कि स्पष्ट आरोप लगाते हुए कहा है कि रमन सरकार द्वारा शराब का व्यापार चलाने के नीतिगत निर्णय के पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं संघ प्रमुख मोहन भागवत की स्पष्ट सहमति परिलक्षित होती है, क्योंकि इन तीनों की सहमति के बिना डॉक्टर रमन सिंह में इतना साहस नहीं है कि वह ऐसी सरकारी शराब नीति अपनाने का विनाशकारी निर्णय ले सकें। जोगी ने इस संदर्भ में कहा है कि उपरोक्त तीनों को अपने विचार इस संदर्भ में सार्वजनिक करना चाहिए, क्योंकि रमन सरकार के इस निर्णय पर लग रहे दाग में उपरोक्त तीनों व्यक्ति बराबर के भागीदार हैं।