E9 News जयपुर: भारत की छह दिवसीय यात्रा के तहत जयपुर पहुंचे मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की और मलेशियाई कंपनियों के लिए निवेश के मौकों पर चर्चा की। साथ ही राजस्थान के पर्यटन एवं आधारभूत संरचना के क्षेत्रों में निवेश के प्रति उत्सुकता व्यक्त की। मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब ने कहा कि राजस्थान एक निवेश-अनुकूल केंद्र के तौर पर उभरा है । उन्होंने कहा कि मलेशियाई निवेशक पर्यटन और आधारभूत संरचना विकास सहित कई क्षेत्रों में दिलचस्पी ले रहे हैं। गौरतलब है कि पर्यटन राजस्थान का प्रमुख उद्योग है और आधारभूत संरचना विकास में मलेशियाई कंपनियों की विशेषज्ञता है। वहीं सीएम वसुंधरा राजे ने मलेशियाई कंपनियों को आधारभूत संरचना विकास, पर्यटन, जल प्रबंधन, शहरी विकास, परिवहन, स्वास्थ्य देखभाल और अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया। दोनों नेताओं ने मलेशिया और राजस्थान के बीच सीधे हवाई संपर्क, जयपुर को मेडिकल पर्यटन का केंद्र बनाने की संभावनाएं तलाशने पर भी चर्चा की। राजे ने कहा कि राजस्थान में हम आधारभूत ढांचे, निर्माण क्षेत्र, परिवहन और पर्यटन क्षेत्रों में मलेशिया के साथ विशेष भागीदारी चाहते हैं। क्योंकि इन क्षेत्रों में मलेशियाई निवेशकों को विशेषज्ञता हासिल है। उन्होंने मलेशिया तथा राजस्थान को सीधी हवाई सेवा से जोड़ने, जयपुर को मेडिकल पर्यटन का केन्द्र बनाने, प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत सस्ते मकान बनाने की राज्य सरकार की मुहिम, शहरी अवसंरचना को मजबूत करने सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए मलेशियाई निवेशकों के साथ निवेश की सम्भावनाओं पर चर्चा की। बैठक में मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक के साथ उनकी पत्नी रोसमा मन्सूर, मलेशिया के अन्तरराष्ट्रीय व्यापार और उद्योग मंत्री मुस्तफा बिन मोहम्मद, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. एस. सुब्रमण्यम्, निर्माण मंत्री (मिनिस्टर ऑफ वर्क्स) फादिल्लाह बिन यूसुफ, अवसंरचना के क्षेत्र में मलेशिया के भारत और दक्षिण एशिया क्षेत्र के विशेष दूत सैमी वल्लू और भारत में मलेशिया के उच्चायुक्त हिदायत अब्दुल हमीद, राजनयिक, वरिष्ठ अधिकारी, बड़ी कम्पनियों से जुड़े निवेशकों सहित करीब 40 गणमान्यजन शामिल रहे। इस अवसर पर राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री यूनुस खान, शहरी विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पर्यटन राज्य मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा, मलेशिया में भारत के उच्चायुक्त टी.एस. तिरूमूर्ति, मुख्य सचिव ओपी मीणा सहित अन्य विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव उपस्थित थे।
Search for the Truth
More Stories
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अजमेर जिले में किया विकास कार्य का शिलान्यास
पिता की शहादत के बावजूद बेटा करता रहा आतंकियों के सर्च आपरेशन
बिट्स के कश्मीरी रिसर्च स्कॉलर को मिली धमकी