E9 News पटना: यूपी चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद से ही EVM मशीन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। परिणाम के तुरंत बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने EVM को लेकर सवाल उठाया था। साथ ही चुनाव आयोग से जांच की मांग की थी। उसके बाद लालू यादव ने भी मायावती का समर्थन किया था। कई विपक्षी पार्टियों ने कहा था कि यूपी में मशीन से छेड़छाड़ हुई है। वहीं, एमपी के भिंड में EVM के बटन दबाने पर जब बीजेपी की पर्ची निकली तो सियासी दलों को बैठे बिठाए बीजेपी को घेरेने का एक और मौक मिल गया। साथ ही EVM में छेड़छाड़ की बातों को और हवा मिल गया। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘छेड़छाड़ मतलब?? जब गड़बड़ नहीं हो सकती तो क्यों 10 लाख EVM मशीनों को बदला जा रहा है? 5 राज्यों के चुनावों से पहले क्यों नहीं बदला गया?’
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका