E9 News नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने चुनाव आयोग को निशाने पर लिया है। बता दें कि ईवीएम में छेडखानी को लेकर रविवार को आये चुनाव आयोग के जवाब पर संजय सिंह ने चुनाव आयोग को घेरते हुए कहा कि ईवीएम घोटाले पर ध्यान देने के बजाय चुनाव आयोग राजनीतिक दल की तरह बयानबाजी कर रहा है, अगर देश के तमाम प्रमुख दल बैलट चाहते हैं तो EC क्यों नहीं? संजय सिंह ने ईवीएम छेड़खानी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ईवीएम मशीन के डेमोंस्ट्रेशन के दौरान मशीन का कोई भी बटन दबाने पर भाजपा के चुनाव चिन्ह पर्ची ही निकली। इससे साफ पता चलता है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। इससे लोगों का चुनावी प्रक्रिया से विश्वास उठ जायेगा। इसीलिए आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग से आग्रह करती है कि चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता और पारदर्शिता बरकरार रखने के लिए आयोग उचित कदम उठाये।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका