November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

म्यांमार एसएएसईसी में शामिल, हर वर्ष दो करोड़ रोजगार के अवसर सृजित करने पर जोर

New Delhi: Union Finance Minister Arun Jaitley addressing at MoU signing between Railway Ministry and LIC, in New Delhi on Wednesday. PTI Photo by Manvender Vashist (PTI3_11_2015_000048A)

E9 News नयी दिल्ली: दक्षिण एशिया उपक्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (एसएएसईसी) कार्यक्रम में म्यांमार नये सदस्य के रूप में आज शामिल हो गया और सदस्य देशों ने वर्ष 2025 तक का एक रोडमैप जारी किया है जिसमें कहा गया है कि आपसी आर्थिक सहयोग से हर वर्ष 70 अरब डॉलर का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) बढ़ने के साथ ही दो करोड़ लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के इस कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2001 में की गयी थी और उस समय बंगलादेश, भूटान, भारत और नेपाल इसके सदस्य थे। लेकिन, अब तक इसमें मालदीव और श्रीलंका भी जुड़ चुके हैं।