E9 News भोपाल: अपने बयान देने के बाद 24 घंटे से भी कम समय में सीएम शिवराज को पलटी मारनी पड़ी है। उन्होंने अटेर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान सिंधिया परिवार पर हमला किया था। तब उन्होंने कहा था कि सिंधिया परिवार ने अंग्रेजों से मिलकर भिंड जिले के लोगों पर अत्याचार किया था। उनके इस बयान पर यशोधरा राजे ने बेहद संतुलित प्रतिक्रिया दी थी। रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राजमाता विजया राजे सिंधिया की तरह कोई दूसरा नहीं था। हमसभी उनको मां के समान मानते हैं। दिल में उनकी इज्जत है। वे किसी एक परिवार की नहीं हैं, पूरे मध्यप्रदेश की हैं। भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं की मां के जैसी रही थीं वे। भाजपा को खड़ा करने में उनकी अहम भूमिका रही है। इससे पहले अटेर में दिए गये उनके बयान के बाद मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री और विजयाराजे सिंधिया की बेटी यशोधरा राजे ने कहा था- भाजपा को खड़ा करने के लिए राजमाता ने तो गहने तक बेच दिए थे। फिर, ऐसा कैसे कहा जा सकता है। उमरिया में मीडिया से बातचीत के दौरान शिवराज ने यह सफाई देकर यह साफ कर दिया है कि सिंधिया परिवार में राजमाता का व्यक्तित्व औरों से अलग था। आंशिक रूप से शिवराज ने यह कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनके पिता माधवराव सिंधिया, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे और मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को वे अलग नजर से देखते हैं। मतलब यह कि अंग्रेजों के साथ मिलकर भिंड जिले के लोगों पर जुल्म करने में केवल राजमाता विजया राजे सिंधिया अलग थीं। अन्यों को इसलिए भी इससे कोई मतलब नहीं है, क्योंकि जब अंग्रेजों का शासन था, तब राजमाता के बाद की पीढ़ी का कोई अस्तित्व भी नहीं था। ये सभी आजादी के बाद की राजनीति से जुड़े हैं। ऐसे में एकतरह से शिवराज ने अपने बयान से पलटी मारी है।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका