November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

बहन ने CM योगी को खून से लिखी चिट्टी, मांगा इंसाफ

E9 News, इलाहाबाद (ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक युवती ने खून से लिखी चिट्ठी भेजी है। चिट्ठी में युवती ने अपने भाई के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग और हत्यारों को सफेदपोश के संरक्षण का हवाला दिया है। युवती ने चिट्ठी में लिखा है कि अगर उसके भाई के हत्यारों को सजा और उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी योगी सरकार की होगी। बता दें कि 9 मार्च को बिंदकी रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला था। युवक की पहचान कौशांबी के तेलीपूरा गांव के रविंद्र के रुप में हुई थी।
मृतक रविन्द्र की बहन ने चिट्ठी में लिखा कि उसका भाई एक नेटवर्किंग कंपनी में काम करता है। इस बीच उसकी जान पहचान शबाना (बदला हुआ नाम) से हुई। मुलाकात का सिलसिला आगे बढ़ा। दोस्ती प्यार में बदली, लेकिन शबाना के घरवालों को दोनों का प्यार नागवार गुजरा। शबाना के घरवालों की नाराजगी के बावजूद दोनों मिलते रहे फिर एक दिन शबाना के भाई ने रविन्द्र को घर बुलाया। शबाना के घर जाने के लिए रविन्द्र ने ट्रेन पकड़ी। लेकिन इस बीच रविन्द्र का फोन स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद रविन्द्र के घरवालों ने उसकी खोज शुरू की। लेकिन रविन्द्र घर नहीं लौटा। जिसके बाद 9 मार्च को रविन्द्र का शव बिंदकी रेलवे ट्रैक पर मिला। थक हारकर रविन्द्र के पिता ने कल्यानपुर थाने में पंकज सिंह चौहान और अंजुमन सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है, मंत्री पर आरोपों की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि रविंद्र की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली थी। कुछ सामान भी मौके से मिला था। लेकिन रविन्द्र के मोबाइल की तलाश की जा रही है।