November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

शराब बंद होने से नाराज हुईं ये भाजपा सांसद, उठाए कई सवाल

E9 News चंडीगढ़: भाजपा सांसद किरन खेर ने राजमार्गों पर शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश से प्रभावित होटलों के समर्थन में उतरते हुए कहा कि यह निन्दनीय है कि पांच सितारा होटलों में शराब नहीं परोसा सकता। किरन ने सवाल किया कि अगर पांच सितारा होटल में शराब नहीं परोस सकते तो इन्हें पांच सितारा रेटिंग क्यों दी गई? इसके अलावा किरन ने ये भी कहा कि ऐसा कर के सरकार लाखों लोगों का रोजगार छीन रही है। सड़क सुरक्षा के बारे में सवाल करते हुए किरन ने पूछा कि आदतन शराब पीने वाले ट्रक चालकों पर नजर कौन रखेगा क्योंकि वे वाहन के साथ शराब की बोतलें रख सकते हैं। किरन ने कहा कि ट्रक चालक जो नशे में वाहन चलाते हैं, अपने ट्रकों में बोतलें भरेंगे और राजमार्ग पर वाहन चलाएंगे। उन्हें कौन रोकेगा? इसलिए हमें इस पर सोचने की जरूरत है। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने एक हालिया आदेश में कहा था कि एक अप्रैल से राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के 500 मीटर के दायरे के शराब के ठेके बंद कर दिए जाएंगे।