November 16, 2024

E9 News

Search for the Truth

रेल सफर में बस एक क्लिक से जानिए कहां-कहां है मोबाइल नेटवर्क

E9 News नई दिल्ली: रेल यात्रा में मोबाइल नेटवर्क की परेशानी से जूझने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अब आप एक क्लिक में पता कर सकते हैं कि किस जगह पर कौन-कौन से कंपनी का नेटवर्क पकड़ रहा हैं।रेल यात्रा में रेलयात्री एप्प से आप फटाफट पता कर सकते हैं। हाल में लांच किए गए इस नए संस्करण पर किसी भी रेलगाड़ी के लिए मोबाइल नेटवर्क कवरेज डिस्प्ले होता है। इस तरह यात्रीगण विभिन्न मार्गों पर मोबाइल कनेक्टिविटी की जांच और तुलना कर सकते हैं। यह अनिश्चितता दूर करने और परिवार के साथ जुड़े रहने में काफी मददगार है। क्योंकि आपको पता रहता है कि कहां मोबाइल कनेक्टिविटी बेहतर होगी और कहां कमजोर होगी। नेटवर्क कवरेज को जांचने के लिए एप्प पर बस किसी ट्रेन का टाइम टेबल खोलिए और स्क्रीन पर सबसे नीचे एक लिंक कवरेज डिटेल के साथ मार्ग का नक्शा प्रस्तुत कर देगा। रेल यात्री डॉट इन के सीईओ और सह-संस्थापक मनीष राठी कहते हैं कि लंबे रेल सफर के दौरान एक भारतीय व्यक्ति औसतन 4-5 ऐप्स का इस्तेमाल करता है। आजकल के यात्रियों के लिए रेल मार्ग पर इंटरनेट कनेक्टिविटी खुशगवार अनुभव का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है। यात्रीगण अब नेटवर्क करवेज फीचर के साथ यह जान सकते हैं कि रेल मार्ग पर क्या-क्या आने वाले हैं। मेट्रो शहर के बीच प्रमुख कनेक्शनों में दिल्ली-हावड़ा (कोलकाता) मार्ग पर पूरे सफर के दौरान सबसे ज्यादा यानी 88 प्रतिशत नेटवर्क कवरेज उपलब्ध रहता है। इसकी तुलना में मुम्बई-बंगलोर मार्ग पर कवरेज का अनुपात 58 प्रतिशत हैं। राठी का मानना है कि स्टेशनों पर हाई स्पीड वाई-फाई कनेक्शन दिए जा रहे हैं। लेकिन रेलयात्री के आंकड़े बताते हैं लंबी दूरी के रेल मार्गों पर मोबाइल कनेक्टिविटी में काफी उतार-चढ़ाव होता रहता है। एक ओर जहां कुछ मार्गों पर 70-80 प्रतिशत तक तेज नेटवर्क कनेक्टिविटी रहती है। वहीं, दूसरी जगहों पर इनका स्तर 20 प्रतिशत पर पहुंच जाता है।