E9 News देहरादून: ‘मां मैं फिर फेल हो गया हूं, पापा मुझे माफ़ कर देना। आपने मुझे पढ़ाया लिखाया और यहां तक भेजा लेकिन फिर भी मैं कुछ नहीं कर पाया। दो बार फेल होने के बाद मुझे बहुत आत्मग्लानि हो रही है। इसलिए मैं अब जिंदगी को अलविदा कह रहा हूं।’…ये शब्द हैं उस छात्र के झारखंड के धनबाद से देहरादून पढ़ने के लिए आया था। अपने मां-बाप की उम्मीदें और हजारों सपने के बोझ तले ये छात्र ऐसा डूबा कि डिप्रेशन में चला गया। बीटेक में दो बार फेल होने के बाद विवेक इतना मायूस हो गया कि उसने मौत को ही गले लगा लिया। सोमवार को देहरादून की चौकी झाझरा थाना प्रेमनगर पर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि केल्विन इंस्टिट्यूट में एक 21 वर्षीय छात्र विवेक ने अपने छात्रावास के कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। छानबीन करने पर मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिस पर मृतक द्वारा अपने माता व पिता को संबोधित करते हुए लिखा है कि, ‘बीटेक में दो बार फेल हो चुका हूं और मुझे नहीं लगता कि जिंदगी में कुछ कर पाउंगा, आत्मग्लानि हो रही है इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं’। पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों को सूचित किया जा चुका है।
Search for the Truth
More Stories
मानव का दर्जा मिलने के बाद गंगा को हाई कोर्ट का पहला नोटिस
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम को कोर्ट की निगरानी में रखने का आदेश दिया
पतंजलि आंवला जूस के लैब टेस्ट में फेल होने पर बाबा रामदेव बोले यह सुरक्षित औषधी है