E9 News ईटानगर/नयी दिल्ली: तिब्बत के सर्वोच्च आध्यात्मिक एवं धार्मिक नेता दलाई लामा की अरुणाचल प्रदेश की दस दिन की यात्रा को लेकर पर चीन द्वारा पैदा किये गये विवाद के बीच वह आज राज्य में पहुंच गये लेकिन खराब मौसम के कारण तवांग मठ नहीं पहुँच सके। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तापिर गाव ने ईटानगर में यूनीवार्ता को बताया कि दलाई लामा काे आज तवांग के निकट लुमला पहुँचना था लेकिन उनका हेलीकाप्टर गुवाहाटी में भारी वर्षा के कारण उड़ नहीं सका। अब वह सड़क मार्ग से आ रहे हैं और वह तवांग कल तक ही पहुंच पायेंगे। गुवाहाटी से तवांग का रास्ता 400 किलोमीटर है।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका