November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

जापान ने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण का किया विरोध

E9 News टोक्यो: जापान ने उत्तर कोरिया की ओर से आज किये गये मिसाइल प्रक्षेपण को अत्यंत जटिल बताते हुए कड़ा विरोध जताया है। जापान सरकार के चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी योशिंदे सुगा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर कोरिया की ओर लगातार किये जा रहे उकसावे वाली कार्रवाई को जापान बर्दाश्त नहीं कर सकता है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कल से शुरू होने वाली शिखर बैठक में दोनों देशों के नेताओं के बीच व्यापारिक असंतुलन, चीन की रणनीतिक महत्वाकांक्षा और उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।