E9 News नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की टिकट बंटवारे से नाराज नेताओं का गुस्सा अब सड़क पर दिखने लगा है। टिकट कटने से नाराज नेताओं ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। बताया जाता है कि नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में घुसने की कोशिश की। दरअसल, हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं की भीड़ उत्तरी नगर निगम में कमलानगर वार्ड से टिकट मांग रहे पार्टी नेता बलजीत सिनसिनवार की अगुवाई में जुटी थी। वहीं, इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी टिकट वितरण को लेकर नाखुशी जाहिर की है। दीक्षित ने इस प्रक्रिया में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। दीक्षित ने कहा कि टिकट वितरण में उनसे कोई सलाह नहीं ली गई। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता एके वालिया जो कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं, उन्होंने पार्टी छोड़ने की पेशकश करते हुए इस्तीफा देने की बात कही थी। उन्होंने टिकट बंटवारे में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। हालांकि, बाद में उन्हें पार्टी ना छोड़ने के लिए मना लिया गया। बता दें कि दिल्ली में 23 अप्रैल को दिल्ली के तीनों निगमों के लिए वोटिंग होनी है। चुनाव नतीजे 26 अप्रैल को आएंगे।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका