November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का एलान – बंद हो ट्रिपल तलाक, गो-हत्‍या हराम

E9News लखनऊ: भारत में शिया मुसलमानों की सर्वोच्‍च संस्‍था ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक खत्‍म हो चुकी है। बैठक के बाद शिया धर्म गुरुओं ने सर्व सम्‍मति से फैसला लिया है कि देश में ट्रिपल तलाक पर रोक लगाई जानी चाहिए। इतना ही नहीं धर्मगुरुओं ने गो-हत्‍या को हराम करार देते हुए इसपर तत्‍काल रोक लगाने की मांग की है। राजधानी लखनऊ में हुई बैठक के बाद शियाओं की सबसे बड़ी संस्‍था के धर्मगुरुओं ने मुस्‍लिम सम्‍प्रदाय से जुड़े दो अहम मसलों पर अपनी राय व्‍यक्‍त कर दी है। बैठक में मिर्जा मौलाना अशफाक, मौलाना साईंम मेंहदी, मौलाना यासुफ अब्‍बास, मौलाना जाहिर अब्‍बास, मौलाना जफर अब्‍बास, मौलाना जाहिर अब्‍बास शामिल हुए। धर्मगुरुओं ने देश में शियाओं के हालात का जायजा लेने के लिए एक कमीशन बनाए जाने की मांग भी सरकार से की है।
इस दौरान ट्रिपल तलाक और गो-हत्‍या पर विशेष रूप से रोक लगाए जाने की मांग की गई है।