November 16, 2024

E9 News

Search for the Truth

संसद में पत्नी ने उठाई पप्पू यादव को हथकड़ी पहनाने का मुद्दा, स्पीकर ने मांगी रिपोर्ट

E9 News नई दिल्ली: राजद से निष्कासित लोकसभा सदस्य राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का मामला आज लोकसभा में उठा जिस पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि इस मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगायी है और उसे देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सदन की बैठक शुरू होने पर कांग्रेस सदस्य और पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने यह मामला उठाया और कहा कि बेनामी संपत्ति और पर्चा लीक होने के मामले में पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ विधानसभा का घेराव कर रहे थे लेकिन उन्हें इस मामले में नहीं बल्कि 24 जनवरी के राज्यपाल के आवास के घेराव के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस पप्पू यादव को हथकड़ी लगाकर ले गयी जो उच्च्तम न्यायालय के कानून का उल्लंघन है। उन्होंने इसे सदस्य के विशेषाधिकार हनन का मामला बताया और कहा कि क्या देश में कोई मानवाधिकार नहीं हैं, कोई कानून नहीं हैं ? कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इसे बेहद महत्वपूर्ण मामला बताया और पप्पू यादव के साथ किए जा रहे व्यवहार की निंदा किए जाने की मांग की।